इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती, जानें क्या हैं खास फीचर्स

ओप्पो के A71 स्मार्टफोन की कीमत में 3000 रुपए की भारी कटौती की गई है. ये हैंडसेट पिछले साल सितंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 12,990 रुपए थी. 


http://amzn.to/2rPIxSi

Buy Now!



ओप्पो के A71 स्मार्टफोन की कीमत में 3000 रुपए की भारी कटौती की गई है. ये हैंडसेट पिछले साल सितंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 12,990 रुपए थी. अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर ओप्पो A71 को 3000 रुपए की कटौती के साथ 9,990 रुपए में लिस्ट किया गया है. हालांकि, कंपनी ने प्राइस कट को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है.
क्या हैं फीचर्स
डुअल सिम सेटअप वाला ओप्पो A71 हैंडसेट मेटल यूनिबॉडी के साथ आता है. इसमें 5.2 इंच का HD डिस्प्ले है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो ये एंड्रॉइड के 7.1 नूगा पर आधारित कंपनी का कलर OS 3.1 पर काम करता है. फोन में 1.5 गीगाहर्ट्स का 64-बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है जो गेमिंग और मल्टी टास्किंग के दौरान फोन को हैंग नहीं होने देता. ये हैंडसेट 3 जीबी रैम और 16 जीबी मेमोरी कार्ड के साथ आता है.

http://amzn.to/2rPIxSi

Buy Now!


कैमरा लवर्स के लिए खास फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर f/2.2 और LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. जबकि सेल्फी और वीडियो चैट करने के लिए अपर्चर f/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में स्प्लिट स्क्रीन, आई प्रोटेक्शन डिस्प्ले जैसे फीचर भी उपलब्ध हैं.
अन्य फीचर्स कनेक्टिविटी की बात की जाए तो इसमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो USB जैसे फीचर्स मौजूद हैं. ये फोन डिस्टेंस सेंसर, लाइट सेंसर, जी-सेंसर और ई-कंपास जैसे अन्य कई फीचर्स के साथ आता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए इसमें नॉन रिमुएबल 3000 mAh पावर की बैटरी दी गई है. इसका डाइमेंशन 148.1x73.8 x7.6 mm और वजन 137 ग्राम है. फोन गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है. 

No comments:

Post a Comment

Technology

Ever noticed white spots on your nails? How do we get them?

The white spots on our nails are called leukonychia. Most of the times these are caused by some injury to the matrix of nails. Just like a b...