8000 रुपये में चाहिए 'सबकुछ' तो ये स्मार्टफोन हैं बेहतर

अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो बाज़ार में इसके लिए विकल्पों की कमी नहीं है। आपका बजट 10,000 रुपये से भी कम है, तब भी आपको सीमित फीचर के साथ एक आधुनिक स्मार्टफोन मिल सकता है। ये हैंडसेट भले ही लिमिटेड फीचर वाले हों लेकिन हमारे रिव्यू में इनका प्रदर्शन अपनी रेंज में बाकियों से बेहतर रहा है। इन फोन की सूची हमने स्पेसिफिकेशन, फीचर, कीमत और परफॉर्मेंस के आधार पर बनाई है। सार यह है कि आपको कम कीमत में एक ऐसा स्मार्टफोन मिल जाए, जिसमें आजकल के लगभग सभी फीचर मौज़ूद हों।



Infocus Vision 3

Buy Now!
7,000 रुपये कीमत वाला इनफोकस विज़न 3 अपनी श्रेणी का एक अच्छा हैंडसेट है। कैमरा और डिस्प्ले को देखते  हुए इस फोन की कीमत अपनी रेंज में एक-दो हज़ार ज्यादा रखी गई है लेकिन बैटरी इस कमी की भरपाई करती है। आपको इसमें 4000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिलेगी। डुअल सिम इनफोकस विज़न 3 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। इसके ऊपर कंपनी की अपनी स्किन इनलाइफ यूआई 2.0 का इस्तेमाल हुआ है। फोन में 5.7 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) आईपीएस ऑनसेल डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और इसपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटीके6737एच क्वाड-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। जुगलबंदी के लिए 2 जीबी रैम दिए गए हैं।

इसमें पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे हैं। 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का है जो 120 डिग्री वाइड एंगल वाला लेंस है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएए हेडफोन जैक शामिल हैं। Vision 3 में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौज़ूद हैं। रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
 
Source: gadget ndtv
 

No comments:

Post a Comment

Technology

Ever noticed white spots on your nails? How do we get them?

The white spots on our nails are called leukonychia. Most of the times these are caused by some injury to the matrix of nails. Just like a b...